डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत।

ओम प्रकाश मिश्रा

महिला स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही से हो रही मौतें।दो महीने में मौत की यह तीसरी घटना।

मिर्ज़ापुर।


राजगढ़ – स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के सरसों सेमरी में एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई। महिला शारीरिक रूप से काफी कमजोर थी और उसे खून की कमी भी बताई जा रही है। इस हादसे के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव कुमारी पत्नी सुजीत (22)निवासी सरसों सेमरी को बीती रात प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके बाद परिजनों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र सेमरी ले गए जहां स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका रहा इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में तैनात संविदा स्वास्थ्य कर्मी पूजा सिंह को फोन कर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य कर्मी ने बिना जांच पड़ताल कराए उसकी डिलीवरी कराने लगी। कुछ देर बाद महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। लेकिन महिला के शरीर में खून की कमी होने के कारण उसकी हालत नाजुक होने लगी। स्वास्थ्य कर्मी ने कुछ दवा इलाज किया लेकिन तब तक शरीर से काफी खून निकल चुका था। जिससे महिला बेहोश हो गई। इस दौरान काफी रात हो चुकी थी और महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी।जिससे घबराकर स्वास्थ्य कर्मी ने प्रसूता को तत्काल किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी और वहां से तुरंत अपने आवास के लिए निकल गई। इस दौरान महिला की हालत काफी बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में हडकंप मच गया और स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल से हमेशा गायब रहती है। इस दौरान प्रसव पीड़ा से व्यथित महिलाएं तड़पती रहती हैं काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। डिलीवरी के दौरान महिलाओं की उचित देखभाल नहीं किया जाता और न ही उनकी जांच-पड़ताल की जाती है। जिससे महिला के शारीरिक छमता एवं पोषक तत्वों की सही जानकारी नहीं मिल पाती। इसके बाद महिलाओं में अक्सर खून की कमी होने की बात कही जाती है। लेकिन बड़ी बात ये है कि समय रहते गर्भवती महिलाओं को उचित सलाह नहीं दिया जाता।और बिना खून जांच के डिलीवरी कराई जाती है और डिलीवरी के बाद परिजनों से पैसे की मांग की जाती है। इस बारे में आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि डिलीवरी के बाद दवा सुई का पैसा भी लिया जाता है। लगातार घट रही मौत की घटनाओं का स्वास्थ्य विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है। महिला स्वास्थ्य कर्मी की लापरवाही से लगातार 4 मौतें हो चुकी हैं लेकिन तमाम शिकायतें मजबूत पकड़ वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी की मजबूत पकड़ के आगे सब बेबस नजर आ रहे हैं।

Translate »