ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
आगामी बकरीद त्योहार के दृष्टिगत जनपद में संबंधित थाने के प्रभारी, चौकी प्रभारी, बीट प्रभारी द्वारा थाना , चौकी व गावों में क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गयी, बैठक में संभ्रान्त व्यक्तियों, मुस्लिम धर्मगुरुओं से वार्ता कर आगामी बकरीद त्योहार के दृष्टिगत आपसी सौहार्द बनाये रखने,कोरोना वायरस covid-19 के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, कोई सामूहिक कार्यक्रम न करने व घरों मे ही रहकर त्योहार मनाने की अपील की गयी है,इसी क्रम में थाना प्रभारी चुनार द्वारा चौकी अदलपुरा पर,थाना प्रभारी चील्ह द्वारा ग्राम मझगवां में, चौकी प्रभारी डंकीनगंज द्वारा, चौकी प्रभारी पटेहरा द्वारा ग्राम रामपुर रेक्सा, चौकी प्रभारी कजरहट द्वारा ग्राम जमुहार में,चौकी प्रभारी राजगढ़ द्वारा चौकी राजगढ़ व ग्राम रजौहा पर आद स्थानों पर पीस कमेटी की बैठक कर संभ्रान्त व्यक्तियों व मुस्लिम धर्मगुरुओ से सामुहिक कार्यक्रम न करने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal