राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक व साहित्यकार की धर्मपत्नी उर्मिला देवी को दी गई श्रृद्धांजलि

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सोनसाहित्य संगम के निदेशक मिथिलेश द्विवेदी की अध्यक्षता में संस्था के कार्यालय में मंगलवार को साहित्यकारों पत्रकारों की शोक सभा में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक ( सेवानिवृत ) साहित्यकार ओमप्रकाश त्रिपाठी की धर्मपत्नी 67 वर्षीय गृहिणी उर्मिला देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की गई । संस्था के संयोजक और
सँयुक्त अधिवकता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश
अध्यक्ष कवि लेखक पत्रकार राकेश शरण मिश्र ने कहा कि स्व०उर्मिला देवी एक कुशल गृहिणी होने के साथ ही साथ ममता की प्रतिमूर्ति थी। उन्होंने अपने पूरे परिवार को अच्छा संस्कार दिया। पत्रकार
शिक्षक भोलानाथ मिश्र ने कहा कि मेरी गुरुमाता अपने पति के लिए भी प्रेरणाश्रोत थी। संस्था के उपनिदेशक साहित्यकार शिक्षाविद सुशील राही ने कहा कि असमय में चले जाना कष्टकारी है बावजूद इसके प्रकृति के इस व्यवस्था को स्वीकार ही करना है। कवि और शायर शिवनरायन शिव ने कहा कि वे घर के व्यवस्था की धुरी थी ।पत्रकार दीपक केसरवानी ने ईश्वर की गति को निराला कहा ।शोक व्यक्त करने वालो में युवा पत्रकार अनिल सिंह चंदेल , संदीप सिंह चंदेल , राजेशगोस्वामी , पत्रकार राजेशद्विवेदी राज , ज्ञानदास कनौजिया , पवन गुप्ता समेत अन्य लोग दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति
के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना किए और दुःख की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य रखने के लिए निवेदन किए ।इसी तरह से जनता इण्टर कालेज परासी पाण्डेय पर प्रबन्धक सुशील कुमार चौबे की मौजूदगी में शिक्षकों और कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर 12.30 बजे के बाद समस्त गतिविधियां दिन भर के लिए अस्थगित कर दी गई । प्रबन्धक के नेतृत्व में ऊँचडीह स्थित ओमप्रकाश त्रिपाठी के आवास पर जाकर शोक संवेदनाप्रकट की गई । प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया । प्राथमिक विद्यालयके शिक्षक प्रवीण मिश्र ने घर जाकर संवेदना प्रकट की ।सोमवार को ऊँचडीह पहुँचकर शोक प्रकट करने वालो में समाजसेवी इंद्रदेव सिंह ,रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति के महामंत्रीसुशील पाठक , न्यायपालिका के अधिकारी,अधिवक्ता, क्षेत्र के गणमान्य समेत कई गांवों के सम्भ्रांत लोगो के आने जाने और शोक प्रकट करने वालो का देर शाम तक तांता लगा रहा । इनमें
मीडिया फोरम ऑफ़ इण्डिया( न्यास ) के राष्ट्रीय कार्यकारीअध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी, राकेश शरण मिश्र, प्रोफ़ेसर संजय चतुर्वेर्दी, आनंद त्रिपाठी समेत अन्य लोग शामिल रहे ।ज्ञात हो उर्मिला देवी का अंतिम संस्कार वाराणसी स्थित मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर वैदिक रीतिनीति से मंत्रोचार के बीच किया गया । मुखाग्नि 67 वर्षीया उर्मिला देवी के पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन करने के लिए उनके 70 वर्षीय साहित्यकार पति ओमप्रकाश त्रिपाठी ने दी।

Translate »