शाहगंज- सोनभद्र- विकास खण्ड घोरावल के राजस्व ग्राम मराची में कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद कोरोना महामारी संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर मेडिकल टीम ने गांव में जाकर ग्राम प्रधान की उपस्थिति में 55 ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया। जिसमें उपस्थित एक-एक करके 55 लोगों का कोविड-19 स्वैब टेस्ट हेतु सैंपल लिया गया जिसमें गुरुवार को मिले युवक के संक्रमित परिवार सहित अन्य आस-पास के निवासियों का मेडिकल टीम द्वारा जाँच किया गया ताकि इस महामारी का बढ़ते संक्रमण को समय रहते पता चल सके व संक्रमण को बढने से रोका जा सके। कोरोना फाइटर्स मे घोरावल सीएचसी से लैब टेक्निशियन राजकुमार व दो अन्य स्टाफ तथा गांव के प्रधानपति कमलेश चौबे भी जाँच के दौरान मौजूद रहे।