सोनभद्र।राबर्ट्सगांज कोतवाली इलाके के डेहरी कला गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट के बाद घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान वाराणसी ट्राम सेंटर में मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में धारा 304,506,323 व 308 का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।अब जबकि घायल वृद्ध कन्हई पुत्र फेकू 60 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई तो परिजनों की मांग है कि हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय ताकि दुबारा इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो सके।
इसी संबंध में आज दर्जनो ग्रामीण कोतवाली राबर्ट्सगंज पहुचे और हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिये निवेदन करते हुए प्रार्थना पत्र दिया।
बताते चले कि 23 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर डेहरी कला गांव में गांव के चौकीदार व पड़ोसी कन्हई के साथ जमकर मारपीट हुआ।जिसमें कन्हई समेत उनके पुत्र और पत्नी घायल हो गए।कन्हई की पत्नी दोनों आंखों से अंधी है।कन्हई की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।वाराणसी में 24 जुलाई को उनकी मौत हो गई।जिसके बाद पोष्ट मार्टम के बाद परिजनों ने उनका दाह संस्कार कर दिया।
अब परिजनों समेत ग्रामीणों की मांग है कि हमलावरों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाय ताकि दुबारा इस तरह की घटना को अंजाम ना दिया जा सके।इतना ही नही ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर चैकीदार के बेटे द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है कि अभी और लोगो की हत्या होगी। इसी को लेकर आज दर्जनों ग्रामीण कोतवाली राबर्ट्सगंज पहुचे और अपना निवेदन कोतवाल समेत हल्का इंस्पेक्टर से किया।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही घायल की मौत के बाद धारा 308 को 304 में परिवर्तित कर दिया गया है।किसी को बक्सा नही जाएगा,कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।