ओम प्रकाश मिश्रा
राजगढ़/मिर्ज़ापुर।– सनातन धर्म में हिंदू रीति-रिवाज से अनेक पूजा पाठ का आयोजन समय-समय पर मास के अनुसार आयोजित किया जाता है। पुराणों के अनुसार सावन के महीने में मृत्युलोक पर भगवान शिव के आगमन का पवित्र मास माना जाता है। सावन माह में धार्मिक स्थल तथा अपने-अपने घरों में शंकर भगवान को खुश करने के लिए रुद्राभिषेक का आयोजन कराते हैं। लोगों की ऐसी मान्यता है कि सावन माह में रुद्राभिषेक कराने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है और अकाल मृत्यु पर विजय प्राप्त की जा सकती है।इसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र के मीरजापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर ददरा बाजार स्थित न्यू आयुष हॉस्पिटल में शुक्रवार की सुबह अस्पताल के संचालक डॉ केशव कुमार गुप्ता ने जन कल्याण की भावना लेकर रुद्राभिषेक का आयोजन कराया। रुद्राभिषेक का आयोजन शास्त्रों के मर्मज्ञ पंडित आद्या प्रसाद तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया।रुद्राभिषेक आयोजन के तत्पश्चात स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर क्षेत्र के डॉ राधेश्याम द्विवेदी,डॉ रामजतन,डॉ नंदलाल मौर्या, पंकज पांडेय(पलक डाइग्नोस्टिक सेंटर),डॉ रूपक दुबे,प्रतिष्ठित गणमान्य लोग भी सम्मिलित रहे।