शाहगंज।सोनभद्र( सर्वेश श्रीवास्तव )– कस्बे के चौकी परिसर में आगामी बकरीद त्योहार के मद्देनजर बुधवार को पीस कमेटी की बैठक सांयकाल सीओ घोरावल राम्आशीष यादव व थाना प्रभारी भुनेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सीओ घोरावल ने ग्राम प्रधानों एवं उपस्थित नागरिको से कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाकर
रहने को कहा । बकरीद त्यौहार को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि बकरीद पर मस्जिदों में सामुहिक नमाज़ अदा नहीं की जायेगी अपने घरों पर ही कुर्बानी व नमाज़ अदा कर त्योहार को शान्ति पूर्ण ढग से मनायें। उक्त अवसर पर चौकी प्रभारी आशीष सिंह,ग्राम प्रधान भोला सिंह, श्यामविहारी सेठ, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजु मोदनवाल, बक्कू महाजन, ईरशान खान, राजु हुसैन, आलोक पटवा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal