बभनी में फूटा कोरोना बम बारह पुलिसकर्मी समेत चौदह पाज़िटिव मिले

बभनी /सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। थाना क्षेत्र में आज कोरोना रिपोर्ट आने के बाद पुनः हड़कंप मच गया 17 जुलाई को आई रिपोर्ट के आधार पर दस संक्रमित पाए गए थे इसके पश्चात आज रिपोर्ट आने के बाद बारह पुलिसकर्मी समेत चौदह लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है।18 को सैंपल लिया गया था जिसमें सेवा कुंज आश्रम से दो लोग संक्रमित हैं और बभनी थाने से बारह पुलिसकर्मी जिससे क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ गई है।

Translate »