सोनभद्र।अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश सोनभद्र इकाई के स्वाध्याय मंडल की वर्चुअल बैठक विषय कोविड-19 से बचते हुए अधिवक्ताओं व वाद्कारियो की कार्य योजना के विषय में आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता संरक्षक सूर्य प्रताप सिंह व अध्यक्ष शशांक शेखर कात्यायन व मुख्य वक्ता सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने की। और सफल संचालन महामंत्री नीरज कुमार सिंह ने किया। मुख्य वक्ता सुरेंद्र पांडेय ने कोविड 19 की विभीषिका में भी सतत् कार्य कर रहे अधिवक्ता परिषद उ.प्र. के कार्यकर्ताओं की सराहना की व कोविड-19 से बचते हुए अधिवक्ताओं व वाद्कारियो की कार्य योजना पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुये बताये कि कोविड-19 के संपर्क में आए व्यक्तियों व बाहरी लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बढ़ाया जाए क्वारंटाइन सेंटरों में बेड की संख्या को भी अधिक रखा जाए।
उसमें संक्रमित हुए रोगियों को संसाधनों में कोई दिक्कत ना हो उनको उचित भोजन जलपान पानी आदि की व्यवस्था हो तथा कारागार में भी गोविंद 19 से बचने के लिए उच्च व्यवस्था रखी जाय। घर परिवार में आने से पूर्व अपने पहने हुए कपड़े को गर्म पानी साबुन से धुलकर स्नान करने के बाद ही घर में प्रवेश करें। मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें। साथ ही साथ उन्होंने आग्रह किया कि सभी अधिवक्ता बंधु कोविड-19 की जांच करा लें। सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर से गिलोय का काढ़ा व इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के आवश्यक व पुष्टिवर्धक खाद्य पदार्थों के बारे में विस्तार से बताये तथा साथ ही साथ अपने चेंबर में वाद्करीयो के आने पर प्रॉपर प्रकाशन लेने की आवश्यकता को बताया। बैठक में सभी ने एक स्वर से कोविड 19 संक्रमण से संक्रमित अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी गण के संकट में होने पर चिंता व्यक्त की व उनके स्वास्थ्य कामना हेतु भगवान से प्रार्थना किया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता पी0के0 जायसवाल, श्री सर्वेश मिश्रा, राघवेंद्र त्रिपाठी, शिवम मालवीय, रश्मि कांत पाठक( गुजरात) आदि उपस्थित रहे ।