
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत मराची के राजस्व गांव उमरी खुर्द मे गुरुवार को 20 वर्षीय युवक कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद कोरोना महामारी संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर नेशनल मेडिकल मोबाइल यूनिट मेडिकल टीम ने गांव में जुनियर हाईस्कूल के प्रांगण में 70 ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन किया। जिसमें मौके पर उपस्थित एक-एक करके 62 लोगों का कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल लिया गया जिसमें गुरुवार को मिले युवक के संक्रमित परिवार सहित अन्य आस-पास के निवासी व प्रधानपति कमलेश चौबे का मेडिकल टीम द्वारा जाँच किया गया । शनिवार को मेडिकल टीम द्वारा ग्रामीणों का सैंपल लेकर जांच के लिए वाराणसी बीएचयू भेजा जा रहा है ताकि इस महामारी का बढ़ते संक्रमण को समय रहते पता चल सके व संक्रमण को बढने से रोका जा सके कोरोना फाइटर्स डाक्टरों की टेस्ट टीम के साथ अन्य सहयोगी स्टाप व अन्य लोग जाँच के दौरान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal