भू-स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन कैमरे से सर्वेक्षण

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जिले के तहसील घोरावल मे भू- स्वामित्व योजना के तहत माडल गांव के रूप में खजुरी खुर्द, खजुरी कला,वेलाव, भुडकुडा,कुनन,मंदहा, नौग्ई को ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण के लिए जिलाधिकारी के द्वारा प्रथम चरण में चयनित किया गया था ऐसी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल अशोक शर्मा ने दी। इसी क्रम में शनिवार को लखनऊ से आई टीम सर्वे आफ इंडिया के द्वारा गांवो मे आबादी भूमि का ड्रोन से सर्वेक्षण किया गया। एक सप्ताह पूर्व खजुरी खुर्द के आँगनबाड़ी केन्द्र में बैठक आयोजित की गई थी जिस क्रम में शनिवार को राजस्व विभाग व ग्राम पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा रेंखाकित कर ड्रोन कैमरे से आबादी भूमि का सर्वेक्षण कर तस्वीरों को कैद किया गया जिसको लेकर गाँवों मे कौतूहल का विषय बना रहा । इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल अशोक शर्मा, अनूप श्रीवास्तव, भूपेन्द्र पांडेय व ग्राम पंचायत अधिकारी ऋषि सोनकर व ग्रामीण राम्अवध कुशवाहा, लालबहादुर, पंचायत मित्र असलम अली, अनील सहित गांव के सफाईकर्मी मौजूद रहे।

Translate »