
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– थाना क्षेत्र ऊसरी कला गांव निवासी मन्नी गुप्ता पुत्र पुजेरी गुप्ता उम्र लगभग 52 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की रात्रि मे जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। मृतक के बडे पुत्र ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मन्नी गुप्ता घर से खाना खाकर गुरुवार रात्रि 10 बजे खेत के रास्ते से अम्ऊड गांव में अपने खेत के पास बोरिंग पर सोने जा रहे थे और आधे रास्ते से ही घर वापस आकर पैर से दबने के कारण सर्प काटने की बात बताई। इस बात को सुन आनन-फानन में परिवार के लोग झाडफूंक व कछवा मिर्जापुर अस्पताल लेकर गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस बात को सुनकर परिवार में कोहराम मच गया मृतक को तीन पुत्र व एक पुत्री हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal