
शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- युवा सामाजिक संगठन युवा भारत ट्रस्ट एंव युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में अगोरी व बड़हर के कुँवर अभ्युदय ब्रम्हशाह की स्मृति में पौध रोपण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। सदर ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष साहिद खान के नेतृत्व में खैराही गांव में कुँवर अभ्युदय की स्मृति में पौध रोपण किया गया। साहिद ने कहा कि कुछ दिन पहले ही हमारे संगठन युवक मंगल दल के जिला संयोजक बड़हर के राजकुमार का कुछ दिन पहले हृदय गति रुकने से देहावसान हो गया था जिससे पूरे क्षेत्र में दुःख की लहर दौड़ गई थी। असमायिक व अल्प आयु में हुई मौत से हमारे संगठन की अपूरणीय क्षति हुई है उन्होंने कहा कि संगठन के जिलाध्यक्ष/युवा भारत के अध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी के निदेशानुसार जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में कुँवर साहब की स्मृति में पौध रोपण किया जायेगा। इसी क्रम में आज हमारे ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक शाहजहां बेगम से पौधा लगवाकर इस अभियान की शुरुआत कराई गई। उक्त अवसर पर रिजवान बेगम,सना,रिजवान आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal