—अनिल बेदाग—

मुंबई : दिल बेचारा’ सुशान्त की आखिरी फिल्म, जिसका हर किरदार अपने आप में काफी अहम है। सुशांत और संजना के अलावा इस फिल्म में एक खास बाइक दिखाई गयी है पर क्या आप जानते हैं कि इस बाइक से जुड़े ऐसे लम्हे हैं जो अक्सर डायरेक्टर मुकेश छबड़ा याद करते हैं। डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने बताया कि कैसे सुशांत इस बाइक को लेकर अपने एक साथी के साथ घूमने निकल जाया करते थे। उन्होंने कहा, “हमारी फिल्म में वास्तव में एक बाइक है, जो मन्नी की बाइक है और इसमें एक साइड कार है, इसलिए हम फिल्म के गाने गाते रहे और बाइक को एक स्पिन के लिए लेते रहे। जमशेदपुर में मौसम इतना अप्रत्याशित था जहा अचानक बारिश हो जाती थी और हम छोटे बच्चों की तरह बारिश में भागकर भीगना पसंद करते थे।
सुशांत के साथ अपनी दोस्ती को याद करते डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा कहते हैं,”हम वास्तव में एक दूसरे के स्ट्रेस बस्टर हुआ करते थे। जब भी हमें मौका मिलता था, हम सेट पर नाचते और गाते थे।” 24 जुलाई 2020 को डिज्नी + हॉटस्टार पर प्रीमियर के साथ, इस आत्मीय प्रेम कहानी के साथ जीवन का जश्न मनाएं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal