रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा के टोला राजो में रविवार को जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वासिद खान व जाहिद खान पुत्रगण मोहम्मद यार खान,साजिद खान व मुक्तकिल खान पुत्रगण वाहिद खान,अलैकुन निशा पत्नी वाहिद खान निवासी राजो,जरहा अपने खेत को ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे कि अचानक इजराइल खान पुत्र अनवर,अदउल खान पुत्र वशीर खान,मुसरकीन व वजीफ पुत्रगण इसराइल, अब्दुल समद पुत्र रफीक खान ने सभी लोगो पर डंडा, कुल्हाड़ी आदि से हमला कर दिया जिसमें 6लोग घायल हो गए ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुची बीजपुर पुलिस ने घायलों को एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय ले आया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद वासिद खान की हालत गम्भीर देखते हुए म.प्र. के नेहरू हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। नेहरू जाते समय रास्ते मे वासिद की मौत हो गई और बाकी का इलाज का करके उन्हें छोड़ दिया गया। मृतक वाजिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के लिए भेज दिया ।
वाजिद के भाई जाहिर खान की तहरीर पर धारा 147,148,323व 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जूट गई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा मौके पर पहुचकर मौका मुआयना किया और प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की तलाश जारी थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal