यूपी में 55 घंटे का सम्पूर्ण लाकडाउन

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना वैश्विक महामारी अनलॉक-2 के दौरान दिन-प्रतिदिन बढते मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई रात 10 बजे से फिर से लाकडाउन की घोषणा कर दी है। तीन दिन के लिए लाकडाउन पुरें राज्य में 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। लाकडाउन मे प्रथम चरण की तरह दूध-दवा व सब्जी घर तक पहुचेगी एवं ईलाज भी मिलेगा सभी प्रकार के आफिस, शहरी व ग्रामीण हाट,बाजार, गल्ला मंडी, व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेगें रेलवे और एयरपोर्ट से आने-जाने के लिए कोई प्रतिबंध नही रहेगा गाडियों का इंतजाम होगा तथा आज शाम से ही प्रशासन पेट्रोलिंग शुरु कर देगा तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना व संचारी रोग सर्विलांस टीम घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग करेगी और पुलिस प्रशासन के द्वारा रात्रि 10 बजे से सख्ती शुरू हो जाएगी।

Translate »