ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
स्थानीय विकासखंड अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत खाेराडीह में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर कई कार्यक्रम अयोजित किए गए। किसी ने पौधरोपण किया और किसी ने स्वच्छता अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रविवार को खाेराडीह ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान व रामेश्वरम समाज सेवी संस्था के प्रबंधक रामेश्वर सिंह ने अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करने, पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता कर ग्राम पंचायत के तालाब, भीटा पर श्रमिकों के सहयोग से फलदार पौधों का रोपण किया। रामेश्वरम समाज सेवी संस्था ने अपने सदस्यों एवं ग्रामीणों को एक एक फलदार पौधा रोपने व उसकी बड़े होने तक देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी । ग्राम प्रधान रामेश्वर सिंह ने बताया कि 75% फलदार पौधों को लगाया गया । कुल लगभग दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है, जो सब के सहयोग से वृक्षारोपण किया जाएगा । इस मौके पर ग्राम सभा के लेखपाल रामआसरे , सोनू पाठक, जयसिंह, जोखन सिंह, पंचू भारती ,रामचंद्र भारती ,भोला कोल ,गिरधरी कहार आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal