कोविड-19 के लक्षणों की पहचान का घर घर अभियान शुरू

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर ।

राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ डीके सिंह के नेतृत्व में 5 जुलाई से 15 जुलाई तक कोविड-19 के लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान एवं जानकारी के लिए घर-घर पर्ची लगाकर टोल फ्री नंबर देकर अभियान शुरू किया गया।
कोविड-19 के नोडल राहुल सिंह ने बताया कि पूरे ब्लॉक में 63 टीमों के माध्यम से 126 आशा एवं 12 सुपरवाइजर घर घर जाकर दरवाजे पर पर्ची लगाकर टोल फ्री नंबर दे रहे हैं, जिससे की लक्षण वाले व्यक्ति इस टोल फ्री नंबर पर जानकारी उपलब्ध करा सकें ।
रविवार को पहले दिन भ्रमण के दौरान लंबी बीमारियों की कुल संख्या 138 व सर्दी खासी से युक्त लक्षण वाले व्यक्तियों की संख्या 84 मिली ।टीम की सारी रिपोर्टिंग प्रतिरक्षण अधिकारी मनोज कुमार और धर्मेंद्र पटेल कर रहे हैं।

Translate »