ग्रामीणों ने मनरेगा का काम जेसीबी से कराने का लगाया आरोप

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।

शासन के निर्देश के बावजूद प्रवासी मजदूरों को काम न देकर, राजगढ़ ग्राम सभा में तालाब का कार्य जेसीबी से कराए जाने पर, मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को खंड विकास अधिकारी राजगढ़ ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपकर जेसीबी द्वारा कार्य कराए जाने को बंद कराकर, मजदूरों द्वारा काम कराए जाने की मांग की। खंड विकास अधिकारी ने प्रार्थना पत्र पाते ही मौके पर जाकर जेसीबी द्वारा कार्य कराया पाए जाने पर, उन्होंने मजदूरों को आश्वस्त किया कि अवर अभियंता द्वारा शुक्रवार को इसकी नापी करा कर कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत राजगढ़ के जगदीश पुत्र राम लखन ने गुरुवार को अन्य मजदूरों के साथ खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया। कि मजदूरों का परिवार काम के अभाव में भुखमरी के कगार पर है। जबकि ग्रामसभा जनप्रतिनिधि मजदूरों की रोजी-रोटी छीन कर, मनरेगा के तहत कराए जा रहे तालाब निर्माण कार्य को जेसीबी से करा रहे हैं। फर्जी मस्टररोल पर जबरदस्ती साइन करा कर भुगतान करा ले रहे हैं। विगत दो-तीन दिन से बन रहे नए तालाब को जेसीबी द्वारा खुदवा कर बगल में बने पुराने तालाब को पाटा जा रहा है। जिससे मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। मजदूरों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी रामचंद्र राम गुरुवार की दोपहर में राजगढ़ ग्राम सभा में पाटे जा रहे तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अवर अभियंता के साथ पुनः इसका अवलोकन एवं नाप जोक कराई जाएगी। मस्टर रोल एवं एस्टीमेट के अनुसार तालाब की खुदाई सही न पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मांग करने वाले मजदूरों में सत्येंद्र भारती, संतोष कुमार, राजू, छोटेलाल, पिंटू धोबी, प्रदीप लोहार, मुन्ना, रामदेव, मनोज सम्मिलित रहे

Translate »