ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
अपना दल के संस्थापक कमेरों के मसीहा डॉक्टर सोनेलाल पटेल के 71 वें जन्मदिवस के अवसर पर अपना दल (यस) के कार्यकर्ता अवधेश पटेल (प्रदेश सचिव)ने डॉक्टर पटेल के जमाने के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।सम्मानित सभी कार्यकर्ता डॉ सोनेलाल पटेल के साथ पार्टी को आगे ले जाने और इस मुकाम तक पहुचने में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। सम्मानित होने वालों में निजाम अली पूर्व युवा जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिशंकर सिंह पटेल प्रधानाचार्य व कुसुम पटेल को सम्मानित किया गया।सम्मानित करने वाले कार्यकर्ताओं में उपस्थित रमेश पटेल,रविशंकर सिंह व राजदीप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

आज डा० सोनेलाल पटेल की 71वी जयंती पर प्रदेश सचिव व्यापार मंच रविशंकर सिंह पटेल ने धर्मपत्नी माधुरी सिंह के साथ माल्यार्पण किया एवं माधुरी सिंह ने पार्टी अपना दल (एस) को सहयोग हेतु 5100 रुपए का सहयोग पार्टी के फंड में दान किया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal