पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रहे कीमतों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा हडिया तहसील में किया गया जोरदार प्रदर्शन, उप जिलाधिकारी हंडिया को सौंपा ज्ञापन।

प्रयागराज – लवकुश शर्मा

प्रयागराज-पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी केंद्र सरकार करने के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा जबरन वसूली को रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा हडिया तहसील पर जोरदार प्रदर्शन एवं ज्ञापन आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर पिछले 3 माह के दौरान डीजल पेट्रोल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई बढ़ोतरी जो 1 जून से लगातार अब तक जारी है भारत के नागरिकों जिसमें प्रमुख रुप से किसानों व्यापारियों छात्र छात्राओं को भारी पीड़ादायक हो रही है मोदी सरकार द्वारा की जा रही नागरिकों से इस जबरन वसूली के खिलाफ आज हडिया तहसील पर कांग्रेश के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया।

उप जिलाधिकारी हडिया श्री सुभाष चंद्र यादव को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देकर इस अत्याचार से मुक्ति दिलाने हेतु तत्काल रुप से डीजल और पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार कम करके दिए जाने की मांग किया गया इसके पहले सरपंच सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा 2014 से जब से भाजपा ने सत्ता संभाल है पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क ₹9 20 में से प्रति लीटर एवं डीजल पर ₹3 46 पैसे प्रति लीटर था लेकिन पिछले 4 सालों में भाजपा ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर ₹23 76 पैसे प्रति लीटर एवं डीजल पर ₹28 37 पैसे प्रति लीटर का अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दिया चौंकाने वाला सत्य है कि भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% तथा पेट्रोल पर 258% की वृद्धि की गई जिससे भाजपा को 18000 करोड रुपए जनता से वसूला तिवारी ने कहा कि 24 जून 2020 को कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय भाव तिरालिस दशमलव 41 अमेरिकी डॉलर पर बैरल है रुपए के अनुसार 3288.71 रुपए प्रति बैरल बनता है 1 बैरल में 159 लीटर तेल होता है इसलिए 24 जून के अनुसार प्रति लीटर तेल का भाव ₹20 68 पैसे होना चाहिए इसके विपरीत पेट्रोल डीजल का मूल्य केंद्र सरकार ₹80 प्रति लीटर से ज्यादा पहुंचा दिया है जिससे साबित होता है कि मोदी सरकार भारत के भोले भाले नागरिक हैं को जेब पर डाका डाल रही है जब तलक डाउन चल रहा है तब से भाजपा सरकार ने मुसीबत झेल रही जनता सही बार-बार उत्पाद को बढ़ाकर मुनाफाखोरी कर रही है और सारी हदें पार कर दी मार्च में डीजल के मूल में तीन रुपए 5 मई 20 को डीजल और पेट्रोल पर सीधे उत्पाद शुल्क ₹13 बढ़ा दिया जून महीने से लगातार रात के अंधेरे में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं ₹80 से ज्यादा डीजल का दाम हो जाने से खेत की जुताई खेत में पानी की सिंचाई कालागढ़ जानू के लिए मुसीबत बन गया है सभा को संबोधित करते हुए सुरेश यादव पूर्व महामंत्री इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ पीसीसी सदस्य श्री अनिल पांडे ने कहा कि मोदी सरकार को जनता पर मढ़ा गया है जजिया कर बहुत महंगा पड़ेगा और उत्तर प्रदेश सरकार भी उससे स्थिति नहीं रहेगी वह नेताओं ने कहा कि जनता को जागरूक होकर सड़क पर निकलना पड़ेगा नहीं तो एक अंधी और बहरी सरकार अपना मन मना करने पर उतारू सभा को संबोधित करते हुए श्री ओम प्रकाश तिवारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनता पर किए जा रहे इस अत्याचार के खिलाफ अब आंदोलन के मूड में और सड़क पर कांग्रेस के कार्यकर्ता उतर चुके वह चाय योगी सरकार हो या मोदी सरकार अगर डीजल और पेट्रोल के दाम कम नहीं किए गए उसके गंभीर परिणाम दोनों सरकारों को भुगतना पड़ेगा तिवारी ने आवाहन किया कि आमजन भी कांग्रेस की इस मुहिम में कांग्रेश पार्टी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी का साथ दें जिससे एक मजबूत आंदोलन जनहित के लिए खड़ा किया जा सके तिवारी ने कहा कि यूपीए सरकार में ₹108 पर बैरल अमेरिकी डॉलर तेल था वर्तमान में तिरालिस रुपए के लगभग है जिससे सिद्ध होता है की भाजपा सरकार अपनी ही जनता के साथ धोखा कर करके बता रही है कि पेट्रोल और डीजल का लाभ आम जनता को जनहित में खर्च कर रही इस कार्यक्रम में प्रमुख चीनी पांडे बलराम बिंद श्री विजय बहादुर यादव दत्तात्रेय त्रिपाठी रईस अहमद परवेज ताहिर मोहम्मद सलाम सुभाष जायसवाल सलीम अख्तर मन्नान अंसारी कमलेश पान्डेय शिवचंद बिंद महेश शुक्ला कृष्ण मुरारी पटेल सुभाष चंद यादव अजीत यादव सुशील कुमार यादव विनोद पांडे धनंजय पांडे चंद्रशेखर समीर अख्तर लवकुश मिश्र विमल कुमार तिवारी तीर्थराज तिवारी आज उपस्थित थे

Translate »