प्रयागराज लवकुश शर्मा
जनपद प्रयागराज के मिया का पूरा स्थित अंश ऑटोमोबाइल्स पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने! बड़े धूमधाम व हर्षोउल्लास से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष! व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का 47 वा जन्म दिन मनाया!

जिसमें पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही तादाद में सवा 5 किलो का केक काटकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने! अखिलेश यादव जी का जन्मदिन मनाया तथा पार्टी के नीतियों को लोगो तक पहुचाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया!इस दौरान कार्यकर्ताओ ने कहा की सपा मुखिया का जन्मदिन जहा जहा पार्टी के समर्थक है!बड़े ही पैमाने पर जन्मदिवस मना रहे है!

जिसमें प्रतापपुर पूर्व विधायिका विजमा यादव !एवं पार्टी के कार्यकर्ता बलराम यादव अधिवक्ता’ सुभाष चंद्र यादव छतौना’ देवराज प्रधानाचार्य’ श्री चंद्र यादव’ अमित यादव’ चांद बाबू वारसी’ कृपाशंकर यादव’ सुरेश यादव’ अवधेश यादव अधिवक्ता’ मसुरियादीन अध्यापक’राजमणि कोटेदार’ आलोक’ विमलेश’ बबलू यादव’ अजय छतौना’ राजू बेला’ आदि लोग शामिल रहे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal