जल संचयन न होने की वजह से थरी बस्ती का हैण्डपम्प पानी छोड़ देता है

सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बुधवार को चोपन विकास खण्ड के जुगैल गांव के थरी बस्ती के पास पुसदेव नाला पर जल संरक्षण के निमित्त बन्धी बनाये जाने के लिए मुख्य मार्ग पर गाड़ी छोड़कर पगडन्डियों पर पैदल चलकर पुसदेव नाला पर जल संचयन इकाई/बन्धी बनाये जाने के सम्बन्ध में स्थानीय नागरिकों के मन्तब्य को जाना। जुगैल के थरी बस्ती के नागरिकों द्वारा एक स्वर में मांग की गयी कि जल संचयन न होने की वजह से थरी बस्ती का हैण्डपम्प पानी छोड़ देता है और पशुओं के लिए भी पानी की काफी दिक्कत होती है, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण के इंजीनियर व वन विभाग के रेंजर से कैफियत तलब की और तीन दिनों के अन्दर थरी बस्ती के पुसदेव नाला पर जल संचयन इकाई/बन्धी बनाये जाने सम्बन्धी स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने थरी बस्ती के नागरिकों से स्थानीय रहन-सहन, रोजी-रोजगार के बारें में जानकारी की। मोबाइल का नेटवर्क जुगैल क्षेत्र में न होने यानी नेटवर्क व्यवस्था की मांग किये जाने पर बताया कि जल्द ही बीएसएनएल द्वारा जुगैल क्षेत्र के साथ ही जिले के अन्य डार्क एरिया जहॉ मोबाइल की नेटवर्किंग नहीं है, उन क्षेत्रों में टावर स्थापित करके जल्द से जल्द नेटवर्क की समस्या को दूर किया जायेगा। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील किया कि वे लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटाइजेशन के साथ रहकर कोरोना संक्रमण से बचाव करें। इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा डीसी मनरेगा श्री टी0बी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चोपन श्रवण कुमार राय, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई संजय शर्मा, ग्राम प्रधान जुगैल प्रभुनाथ सहित नागरिकगण मौजूद रहें।

Translate »