ओम प्रकाश मिश्रा

मीरजापुर।
मंडलीय जिला अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर सुनील सिंह को कोरोना वेरियस सर्टिफिकेट से नवाजा गया जिससे वहां के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है डॉक्टर सुनील एक अच्छे चिकित्सक के अलावा एक लिए इंसान भी है ज्ञात रहे जो भी मरीज कोरोनावायरस से संबंधित अस्पताल में आते हैं वह पहले जिला अस्पताल में सर्वप्रथम कोरोनावायरस जांच के पहले इमरजेंसी कक्ष में जाते हैं और वहां पर चिकित्सक द्वारा देखने के पश्चात फौरन उनको जांच के लिए संबंधित विभाग में भेजा जाता है।इन्हीं सब को देखते हुए लगातार अपनी ड्यूटी पर बगैर विराम के वह मुस्तैदी के साथ कार्य करते चले आ रहे हैं। जिन्हें आज के लोगों द्वारा आज बुधवार को कोरोना वेरीकेशन सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। इसके अतिरिक्त डॉ श्रीकांत सिंह और डॉक्टर केपी श्रीवास्तव का भी इस महत्वपूर्ण कार्य में योगदान रहा जिन्हें भी यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal