ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्जापुर।
जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण विपणन व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में इलेक्ट्रानिक व धरातलीय अभिसूचना संकलन कर थाना को0 देहात,स्वाट, एस0ओ0जी0 व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये मंगलवार को समय लगभग सायं 6:30 बजे थाना कोतवाली देहात अंतर्गत पाण्डेयपुर लठियहवा मुहल्ला स्थित केशव गुप्ता के गौशाला में छापेमारी कर वहां स्थित कमरे में चल रही अपमिश्रित/नकली शराब की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 80 अदद ड्रम में कुल 4400 लीटर स्प्रिट, नकली/अपमिश्रित शराब भरी ब्लू लाइम व विंडिज की शीशी-2233 अदद,नकली रैपर ब्लू व लाइन 11770 अदद, बार कोड़-9002 अदद,खाली शीशी-2720 अदद,ढक्कन-19030 अदद, शराब बनाने में प्रयुक्त रंग (कलर) केमिकल -750 मिली लीटर, 10 किग्रा यूरिया,एक अदद जरिकेन में 20 लीटर अपमिश्रित शराब,55 लीटर के 10 अदद खाली ड्रम,शराब पैकेजिग के 200 लीटर के 02 अदद खाली ड्रम, 02 अदद पैकेजिग मशीन तथा शराब तस्करी में प्रयोग की जा रही चार पहिया वाहन कार इन्जवाय नंबर- UP 63X 3169, सेन्ट्रों कार नंबर- UP 63E 7600, महेन्द्रा एक्सयूवी 300 नं0 UP 70 FE 9459 व 01 अदद ई-रिक्शा निला कलर बिना नंबर बरामद कर अभियुक्त 1- केशव गुप्ता 2-संतोष यादव 3-संजय मौर्या 4-धीरज कुमार मौर्या 5-राजेन्द्र कुमार मौर्या व 6-विन्ध्यवासिनी उर्फ लालू कसेरा को गिरफ्तार किया गया तथा,मौके से अनूप कुमार मालवीय उर्फ टाइगर,राकेश कुमार गुप्ता, पंकज कुमार मौर्या, कमलेश कुमार मौर्या फरार हो गये। उक्त के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0-164/2020 धारा 60/60क/63/72 आबकारी अधिनियम व 419,420,255,256,467,468,471,272 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।