ओम प्रकाश मिश्रा
मीरजापुर।
मंगलवार को विधायका मझवा विधानसभा के विकास खण्ड पहाड़ी के जरहा गाव में हाइब्रिड धान का बीज कुल 150 किसानों को 180 प्रजाति के 120 से 125 दिन वाली फसली बीज किसानों को वितरण किया। कृषि विभाग के अधिकारी धान के बीज के बारे में बताया कि यह बीज बीमारी एवं सुखा के प्रति सहनशील है तथा यह कम पानी में अच्छा पैदावार देता है प्रत्येक किसान को 3 किलो बीज एवं 1 किलो रिजेंट कीटनाशक दवा एवं साथ में फंकज की दवा 100 ग्राम और मास्क प्रति किसान को वितरित किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी तकनीकी सहायक एवं भाजपा नेता उदय भान तिवारी मामा शिव बदुर सिंह, आदित्य सिंह,महामंत्री भाजयुमो प्रसून शुक्ला, महेंद्र सिंह और किसान बंधु उपस्थित रहे।