ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के नदिहार गांव में रेलवे लाइन के पास कुएं में बीते शनिवार को मिली सड़ी गली लाश की पहचान तेलियापुर गांव निवासी रणजीत पुत्र लाल जी के रूप में परिजनों ने कर लिया है।
वही पहचान के बाद परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी पर तहरीर देने के बाद मिर्ज़ापुर मोर्चरी में रखे शव को पुलिस द्वारा को परिजनों को सौंप दिया गया। मंगलवार को शाम लगभग चार बजे रणजीत की पत्नी चंदा देवी ने मड़िहान थाने तहरीर देकर बताया कि उसके मायके हिन्दुआरी सोनभद्र में 14 जून को शादी थी।जिसमे सम्मिलित होने के लिये गयी थी और 13 जून को अपने पति से फोन द्वारा बात की थी।परंतु 14 जून से उसके पति का फोन बंद बताने लगा।शनिवार को कुँए में लाश मिलने पर जब उसने मोबाइल में लाश का फोटो देखी तो उसे शंका हुआ और वह अपने ससुराल तेलियापुर आ गयी।जब उसका पति घर पर नही मिला तो घर वालो से पूछताछ करने लगी।जिस पर परिवार वाले मिर्ज़ापुर जाकर कुयें में मील शव का पहचान किये।इस संबंध में रणजीत की पत्नी चंदा देवी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को कुएं में फेंके जाने का आरोप लगाते हुये, मंगलवार को मड़िहान थाने में तहरीर देकर जांचकर कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।थानाध्यक्ष मड़िहान ने बताया कि तहरीर पड़ी हैं मृतक की पत्नी ने हत्या कर फेके जाने की आशंका जाहिर किया है।जाँच की जा रही है उचित कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal