फरार 25 हजार का ईनामिया बलवा, हमला व आगजनी का अभियुक्त गिरफ्तार

ओम प्रकाश मिश्रा

SNC Urjanchal

मिर्ज़ापुर।


थाना अहरौरा क्षेत्र के आशिर्वाद पेट्रोल पंप ग्राम सोनबरसा के पास राजकुमार पटेल निवासी पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा मीरजापुर का एक ट्रक से एक्सीडेन्ट में पैर कट गया था, इस घटना से आक्रोशित कुछ ग्रामीणों नें दिनांक 16.08.2019 की रात्रि चुनार अहरौरा मार्ग पर ग्राम सोनबरसा के पास पेट्रोल पंप के पास खड़ी 06 ट्रकों में आग दिया तथा तोड़ फोड़ करने लगे,पुलिस टीम के पहुचने पर हमलावर हो गये,जिसके संबंध में थाना अहरौरा पर मु0अ0स0-121/2019 धारा 147,149,435,427,283,285,307,323,336,341,352 भा0द0वि0 व 07 सी0एल0ए0 एक्ट अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था, साक्ष्य संकलन से दस व्यक्तियों 1-अविनाश कुमार उर्फ आजाद निवासी सोनबरसा थाना अहरौरा मीरजापुर 2-विशाल पटेल निवासी रामसरही थाना अहरौरा मीरजापुर 3-सुनील कुमार सिंह 4-शनि पटेल 5-आतिश पटेल 6-भगवान दास 7-रमेश पटेल 8-संदीप कुमार 9-गुलाब पटेल व 10- राजू पटेल समस्त निवासीगण पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा मीरजापुर की संलिप्ता पाने पर उनका नाम प्रकाश में आया। जिसमें से राजू पटेल के अतिरिक्त शेष 09 व्यक्ति पूर्व में जेल जा चुके है, राजू पटेल फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा रुपये 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।उक्त फरार 25 हजार का ईनामिया बलवा, हमला व आगजनी का अभियुक्त राजू पटेल पुत्र रामसूरत पटेल उम्र-28 वर्ष निवासी पूर्वी पटिहटा थाना अहरौरा को आज दिनांक 30.06.2020 को समय 10.40 बजे आशिर्वाद पेट्रोल पंप सोनबरसा थाना अहरौरा के पास से थानाध्यक्ष अहरौरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

*

Translate »