ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
आज रमाशंकर सिंह पटेल ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने ग्राम अतरौली खुर्द विकासखंड राजगढ़ विधानसभा मड़िहान में हाइब्रिड धान का बीज कुल 350 किसानों को hri180 प्रजाति के 120 से 125 दिन वाली फसली बीज किसानों को वितरण किया। कृषि विभाग के अधिकारी धान के बीज के बारे में बताया कि यह बीज बीमारी एवं सुखा के प्रति सहनशील है तथा यह कम पानी में अच्छा पैदावार देता है। प्रत्येक किसान को 3 किलो बीज एवं 1 किलो रिजेंट कीटनाशक दवा एवं साथ में फंकज की दवा 100 ग्राम प्रति किसान को वितरित किया गया। इस अवसर पर किसान नेता सिद्धनाथ सिंह, ग्राम प्रधान हरिचरण सिंह एवं जितेंद्र बहादुर सिंह पूर्व प्रधान एवं अक्षुता मौर्य एइसकेवं श्री सुभाष सिंह एडीओ एजी एवं अरुण गिरी बीजप्रभारी एवं विजय सिंह ब्लॉक तकनीकी सहायक एवं अमित कुमार सिंह एवं शिव शंकर पाल उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal