फरार 25 हजार का ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का गैगस्टर गिरफ्तार

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर

अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फरार 25 हजार का ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य गैगस्टर जय कुमार कोल उम्र-38 वर्ष पुत्र सुक्खु कोल पुलिस ने गिरफ्तार किया । जयकुमार कोल पुत्र सुक्खु कोल निवासी बरही टोरिया थाना अहरौरा मीरजापुर एक शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य है,इस गिरोह के सदस्यों- थाना चुनार क्षेत्र के शमसुदीन (गैग लीडर), थाना चांद जनपद कैमूर बिहार क्षेत्र के मोहन चौहान द्वारा वध हेतु गोवंशों की तस्करी पुलिस से छुपते छुपाते की जाती रही है, इसी तस्करी के क्रम में उपरोक्त गैग द्वारा मई वर्ष 2018 में (कुल 13 राशि) गोवंशों को वध हेतु ले जाते समय दिनांक 24.05.2018 को थाना चुनार पुलिस द्वारा 1-मोहन चौहान पुत्र रमेश चौहान निवासी रामपुर थाना चांद कैमुर बिहार 2- जयकुमार कोल पुत्र सुख्खु कोल निवासी बरही टोरिया थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर उक्त गोवंशो की बरामगदगी की गयी थी, तीसरा अभियुक्त शमसुदीन पुत्र हबीबउल्ला निवासी गोल्हनपुर थाना चुनार फरार हो गया था इस संबंध में थाना चुनार पर मु0अ0स0-194/2018 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को जेल भेजा गया था। फरार अभियुक्त शमसुदीन को दिनांक 05.06.2018 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जमानत पर रिहा होने के उपरान्त गैग लीडर शमसुदीन, थाना जमालपुर पर दिनांक-02.11.2019 को पंजीकृत मु0अ0स0-69/2019 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम में वाछिंत होने के कारण दिनांक 13.05.2020 को पुन: गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, तब से सरगना शमसुदीन जिलाकारागार मीरजापुर में निरुद्ध है,उक्त गैग के इस गंभीर प्रकृति के अपराध के दृष्टिगत आरोप प्रमाणित होने पर उक्त गैग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध थाना चुनार पर गैगस्टर एक्ट (मु0अ0स0-134/2020 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट) का अभियोग पंजीकृत किया गया, गैगस्टर की विवेचना प्रभारी निरीक्षक अदलहाट द्वारा की जा रही थी जिसमें गैग लीडर पूर्व से ही जेल में है उसके अतिरिक्त दो सदस्य जयकुमार कोल, मोहन चौहान फरार चल रहे थे, और गैगेस्टर के मुकदमें में गिरफ्तारी नही हो पा रही थी, जिस कारण पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अभियुक्त जय कुमार कोल की गिरफ्तारी हेतु रुपये 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था,उसी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते प्रभारी निरीक्षक अदलहाट के नेतृत्व में थाना अदलहाट व अहरौरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त 25 हजार का ईनामिया फरार गैगेस्टर अपराधी जयकुमार कोल पुत्र सुक्खु कोल निवासी बरही टोरिया थाना अहरौरा मीरजापुर को आज दिनांक 27.06.2020 को समय 14.00 बजे उसके घर बरही टोरिया थाना अहरौरा पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसे मां0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा दिया ।

Translate »