ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत निकरिका गाँव मे बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमलावती पत्नी सुग्रीव 40 वर्ष तथा उसकी बेटी नीलम 16 वर्ष दोनो अचेत हो गयी अचेतावस्था में परिजनों द्वारा उन्हें सीएचसी राजगढ़ लाया गया जहां पहुंचते ही कमलावती की मौत हो गयी नीलम की स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने उसे ले जाने में असमर्थता दिखाई और यहीं इलाज़ के लिए कहा इलाज़ के दौरान आज सुबह नीलम की भी मौत हो गयी दोनो के बारे में परिजनों ने बताया कि किसी जहरीले सर्प के काटने से अचेत हुई थीं लेकिन उनके शरीर पर किसी भी तरह काटे जाने का निशान नहीं था जिसे डॉक्टरों ने संदिग्ध माना और बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है दोनो की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और दोनों शव लेकर वो लोग किसी झाड़फूंक वाली जगह पर चले गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal