यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों वीडियो बनाकर इकट्ठा किया जा रहा है -अपर पुलिस उपायुक्त


लखनऊ । अपर पुलिस उपायुक्त यातायात लखनऊ सुरेश चंद्र रावत ने जानकारी दी कि लखनऊ कमिश्नरेट की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु शासन द्वारा संदर्भित कानपुर आईआईटी से संबद्ध एनजीओ Seth Saga Infinite Private Limited द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में है मवैया चौराहा आलमबाग से लेकर एयरपोर्ट तक इस आशय का सर्वे किया जा रहा है कि लोगों के द्वारा यातायात नियमों का प्रायः उल्लंघन क्यों किया जाता है । इनके द्वारा Vitras नाम का एक ऐप बनाया गया है । मोबाइल के कैमरा से लिंक किया गया है । NGO के कुल 7 लोग जगह जगह घूम कर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों वीडियो बनाकर इकट्ठा किया जा रहा है l दिनांक 23 -06- 2020 से 1 सप्ताह का सर्वे प्रारंभ किया गया है l आज एनजीओ के हेड अतुल राजकोटिया से बाराबीरवा चौराहे पर वार्ता कर सर्वे का अपडेट लिया गया l

Translate »