ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्जापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के जफरपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव केशवपुर मे मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद मे जमकर चले टांगी- गड़ासे और लाठी-डंडे मे ग्राम प्रधान और प्रधान पति घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल प्रधान पति का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी मे कराया गया। रात मे ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से 2-2 लोगों को थाने ले आई।मारपीट मे प्रधान पक्ष से 5 और दूसरे पक्ष से 4 लोगों को चोटे आई।
प्रधानपति के भाई के पुत्र अमित और विपक्षी के पुत्र अतुल के बीच किसी बात को लेकर देर शाम नोंक-झोंक के बाद मारपीट हो गई।घर आने पर मारपीट की जानकारी होने पर जब प्रधान पति पूछने के लिए विपक्षी के घर पहुंचे तो विपक्षियों ने गड़ासा, टांगी और लाठी डंडे से हमला बोल दिया।दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट मे प्रधानपति गामा बियार(48)को गंभीर चोट आई उनके अलावा ग्राम प्रधान मालती देवी(43)प्रधान पुत्र अमरेश(23), मोनू(21)और अजय(16) चोटिल हुए और दूसरे पक्ष से शिवचरण (44), रूपचंद(61), जोगेंद्र(40)और अतुल(19) को चोटें आई जिनका इलाज निजी चिकित्सालय मे कराया गया।
पुलिस ने दोनो पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					