
बाल भवन के बच्चों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
शक्तिनगर;सोनभद्र। एनटीपीसी-सिंगरौली विद्युत गृह के आवासीय परिसर में वनिता समाज द्वारा संचालित बाल भवन के बच्चों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सहज योग माता निर्मला देवी के तत्वाधान में बाल भवन में धूमधाम से योग दिवस मनाया गया । इस मौके पर विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास स्वयं किया । वनिता समाज की अध्यक्षा श्रीमती श्रीमती सुचित्रा मैडम ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग हमें निरोग रखता और जीवन का सबसे बडा सुख निरोगी काया होता है। उपाध्यक्षा श्रीमती रीना नायक ने कहा कि योग हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग और बच्चे बूढे सब के लिए लाभकारी है। हमें बाल भवन की सचिव श्रीमती ज्योत्सना त्रिपाठी, श्रीमती मंगला शिवा प्रसाद एवं वरिष्ठ सदस्याओं के साथ बाल भवन के बच्चों ने विभिन्न योग क्रियाओं के अभ्यास के साथ अनुलोम विलोम, कपाल भती, ब्राहम्री-उत्गीत आदि के अभ्यास द्वारा कराया गया । योग शिक्षक की भूमिका अन्नू श्रीवास्तव ने निभाई । यह कार्यक्रम करीब दो घंटे चला जिसमें लगभग 25 से अधिक वनिताओं ने प्रतिभाग किया और एक दूसरे को योग दिवस की बधाई देते हुए इसे स्वास्थ्य महोत्सव का स्वरूप प्रदान किया । हॉ योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान वनिता समाज द्वारा शोसल डिस्टेशिग का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया और सभी ने नोज मास्क का प्रयोग किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal