बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किये जाने के लिये चयनित प्रक्रिया आवेदन 5जुलाई से प्रारम्भ

सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिले के नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की तरफ इस साल भी वर्ष-2020-21 में मल्कि-एं-गजल बेगम अख्तर की याद में दादरा/ठुमरी गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक जिसकी उम्र 40 वर्ष से कम न हो ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किये जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। चयनित कलाकार को 5 लाख की रकम, अंग वस्त्रम् व प्रशस्ति-पत्र द्वारा नवाजा जायेगा। उन्होंने जिले के पात्र नागरिकों से अपेक्षा की है कि बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन-पत्र जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी विकास भवन के कमरा नम्बर-68 में 5 जुलाई, 2020 तक उपलब्ध करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवस में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »