ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के गोल्हनपुर गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड-19 को देखते हुए शारीरिक दूरी के मानकों के साथ योग किया गया गया। इस अवसर पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री इंस पटेल ने कहा कि योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है। भारतीय योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं। इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों को जागरूकता पैदा करने के साथ लोगों को तनाव मुक्त करना भी है। “योग” भारतीय ज्ञान की पांच वर्ष पुरानी विरासत है। कर्म की कुशलता ही योग है। जिसके प्रेरणा स्रोत महर्षि पंतजलि को माना जाता है। योग साधना में जीवन शैली का पूर्ण सार समाहित किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal