ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रामपंचायत चौखड़ा के टोला भागलपुर निवासिनी सुप्रिया पटेल पुत्री चन्द्रपाल पटेल उम्र करीब 5 वर्ष कल शाम आसपास के बच्चों के साथ गांव के पास से बहने वाले बकहर नाले के पास खेल रही थी कि अचानक बकहर नाले में गिर गयी तथा पानी का बहाव तेज होने के कारण बह गयी। देर शाम जब बच्ची घर वापस नही आयी तो परिजनों द्वारा तलाश की जाने लगी। बच्ची के न मिलने पर थाना मड़िहान पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान द्वारा तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंचकर सुप्रिया के साथ खेलने वाले बच्चों से पूछताछ किया तो बच्चों ने बताया कि सुप्रिया बकहर नाले में गिर गई है।यह पता चलते ही थाना मड़िहान पुलिस व चौकी प्रभारी राजगढ़ द्वारा रात्रि स्थानीय लोगो की मदद से तलाश की गयी। परन्तु बच्ची नही मिली आज सुबह 7.30 बजे बच्ची का शव ग्राम भागलपुर में उसी नाले से प्राप्त हुआ थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal