सतीश चंद्र मिश्र
अदलहाट मिर्जापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित देढूआ बाबा मंदिर के सामने अहले सुबह 5:00 बजे टैंकर की चपेट में आकर एक युवक मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानेश्वर उम्र 35 पुत्र सूबेदार निवासी सहजनी अपने होमगार्ड पिता को ट्रेन पकड़ाने के लिए घर से बाइक द्वारा बुधवार को गया हुआ था और उन्हें अहरौरा रेलवे स्टेशन छोड़ कर वापस आ रहा था कि टेदुआ बाबा मंदिर के सामने किसी के आए हुए फोन को सुनने लगा नारायनपुर की ओर से अदाहाट की ओर जा रहै टैंकर ने उसे अपने आगोश में ले लिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिसिया कार्रवाई कर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया। मृतक का पिता मिर्जापुर सदर में होमगार्ड की ड्यूटी करना बताया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal