सतीश चंद्र मिश्र

नरायनपुर/ मीरजापुर।
अदलहाट थाना अन्तर्गत ग्राम रैपुरिया मे मंगलवार को लगभग दो बजे आकाशीय बिजली से झुलस कर बालिका की मौत हो गयी ।घटना के बाद परिवार मे कोहराम मच गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुहानी पटेल 9 वर्ष पुत्री विजय पटेल निवासी ग्राम रैपुरिया थाना अदलहाट निवासी घर के पास अन्य बच्चो के साथ खेल रही थी ।इस बीच दिन मे लगभग दो बजे तेज आवाज के साथ कड़कडा़ती हुई बिजली गिरी जिससे सुहानी पटेल झुलस गयी ।आनन फानन मे मौके पर पहुचे लोगो ने पास के चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने घटना स्थल पर हि मौत होने को कहकर घर भेज दिया । घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची नरायनपुर पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।मृतका सुहानी पटेल तीन बहनो व एक भाई मे दुसरे न्म्बर पर थी ।कक्षा एक मे पढती थी ।पिता विजय पटेल सिलाई करके अपना व पूरे परिवार का भरण पोषण करता है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal