पानी की सप्लाई वाधित ग्रामीण परेशान

सतीश चंद्र मिश्र


अदलहाट मिर्जापुर।

क्षेत्र के बरेव गांव में पेयजल के लिए लगे नलकूप व टंकी से लगभग 6 माह से पानी की सप्लाई बंद है जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है
बताया जाता है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए गांव में कई वर्षों पूर्व पेयजल टंकी का निर्माण जल निगम द्वारा कराया गया था जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलता रहा है पम्प ठीक है मात्र आपरेटर के अभाव में सप्लाई बाधित बताई जाती है जिससे योजना में लगा धाम भी बेकार साबित हो रहा है ग्रामीणों ने बताया कि खंड विकास अधिकारी चुनार से लेकर जनपद के आला अधिकारियों तक इस समस्या के सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई है फिर भी आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया ना तो ऑपरेटर की तैनाती कर इसे चालू ही कराया गया ।प्रधान हिला हवाली के कारण ग्रामीण शुद्ध जल से वंचित रह गए हैं ग्राम निवासी राजकुमार पांडेय भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष अदलहाट वह अलख नारायण सिंह, प्यारेलाल गौतम,छेदी कनौजिया,बेचन केसरी,आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए पेयजल की पूर्ति सुचारु रुप से चालू कराने की मांग की है

Translate »