ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्जापुर ।
कोरोना महामारी के दौरान अभिभावकों से शिक्षा के नाम पर जबरन वसूलने की कवायद और किताब कॉपी के मूल्यों में वृद्धि से आक्रोशित मिर्जापुर सेवा समिति ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा ।पत्रक में अप्रैल, मई, जून माह की फीस माफ करने की मांग की गयी हैं।
समिति ने कहा है कि प्राइवेट विद्यालय तीन माह की फीस के साथ ही किताब कॉपी के नाम पर बेतहाशा मूल्यों की वृद्धि करके वसूली कर रहे हैं। जिस पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे मिर्जापुर सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल से मिला और उन्हें पत्रक सौंपकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है ।