ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।
सतीश कुमार पांडे पुत्र वाचस्पति निवासी ग्राम रामपुर हंसवार थाना जिगना मिर्जापुर ने आज सुबह 10:30 बजे थाना प्रभारी जिगना को सूचना दी कि मेरे दो भतीजे 1-अनीष पांडे पुत्र अविनाश पांडे उम्र- 14 वर्ष, 2-हिमांशु पांडे पुत्र अखिलेश पांडे उम्र-09 वर्ष जो कल दिनांक 14 जून 2020 को सांय गांव में ही शादी में गए थे,अभी तक घर पर नही आये, काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिले हैं, इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जिगना,उ0नि0 हरिकेश सिंह, उ0नि0 उमाशंकर यादव, हे0का0 यशवंत यादव मयहमराह के साथ सूचनाकर्ता के घर पहुंचे व क्षेत्राधिकारी लालगंज भी सूचनाकर्ता के घर पहुंचे सूचनाकर्ता व परिजनों से गहन पूछताछ करने पर पता चला की 02 दिन पूर्व अनीष पांडे उपरोक्त ने मोटरसाइकिल पर अपनी मां को बैठा कर ले गया था,और तेज चला कर अपनी मां को गिरा दिया था, आए दिन दोनों बच्चे परिजनों की चोरी से मोटरसाइकिल चलाते हैं, इन्हीं बातों को लेकर अनीष के पिता अविनाश पांडे द्वारा डाटा मारा गया था, इसी वजह से दोनों बच्चे घर से दिनांक 14.06.2020 को रात्रि 10:00 बजे अपना बैग लेकर उसमें अपने कपड़े रखकर साइकिल से निकल पड़े, रात्रि में श्रीनिवास धाम मंदिर में रहे उसके बाद कहीं जाने की फिराक में थे, और जिगना बाजार में जाते समय तलाश करते हुए परिजनों के साथ पहुंचने पर मिल गए, जिनसे पूछताछ पर उपरोक्त तथ्यों की पुष्टि हुई है। सूचना कर्ता द्वारा सूचना दिए जाने के बाद थाना जिगना पुलिस के सहयोग से समय करीब 12:00 बजे नरहिया बाजार के पास दोनों बालकों की बरामदगी की गयी क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक जिगना द्वारा पूछताछ बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal