ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर
शुक्रवार को मड़िहान उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर एक गाव निवासी व्यक्ति ने गांव में हो रहे अवैध खनन में लिप्त खनन माफियाओं को रोकने व कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। देखा जाए तो जनपद के मड़िहान तहसील क्षेत्र में अवैध खनन बड़े ही तेजी के साथ फल फूल रहा है। वहीं तहसील व जिले के आला अधिकारी अवैध खनन माफियाओं के प्रति मौन धारण किए हुए है।खनन माफियाओं द्वारा प्राकृतिक संपदा जंगल, पहाड़ का दोहन कर काली कमाई की जा रही है।वही पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे परेशान होकर अहरौरा थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में चल रहे अवैध खनन को बंद कराने व खनन माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई कराने के लिए गांव के ही एक व्यक्ति ने शुक्रवार को उप जिला अधिकारी मड़िहान को प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग किया है,तथा गांव में हो रहे अबैध खनन की सूचना फोन द्वारा खनन विभाग को भी दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal