ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
थाना लालगंज व एस0टी0एफ0 लखनऊ की संयुक्त टीम को दिनांक 13.06.2020 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की ग्राम तेन्दुआ कला में मिलावटी शराब बनाकर बेची जा रही है,इस सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा समय 09.05 बजे ग्राम तेन्दुआ कला में जाकर अनिल जायसवाल के घर अचानक छापेमारी की गयी तो एक कमरे में 06 व्यक्ति मौजूद मील और उस कमरे में गैलन मे शराब बनाने का केमिकल व स्पि्रट द्वारा 80 पेटी मिलावटी शराब, 03 गैलन शराब बनाने वाला केमिकल व स्प्रिट, पेटियो में तैयार मिलावटी शराब ,खाली शीशी, रैपर,ढक्कन, सेलो टेप रखा हुआ था, उक्त 06 व्यक्तियो से पूछताछ की गयी तो उन्होने अपना नाम क्रमश: 1- अभिषेक दूबे 2- शिवम जायसवाल 3- लकी जायसवाल,4- संजय अग्रहरी 5- अनिल जायसवाल 6- आशीष यादव बताया, शराब व सम्रागी के संबंध मे पूछा गया तो अभिषेक ने बताया की वह आशीष के कहने पर अपनी गाड़ी जेस्ट कार लेकर इनका माल परिवहन करने आया था, शिवम् द्वारा बताया गया की मै लकी जायसवाल, संजय अग्रहरी व अनिल जायसवाल के साथ मिलावटी शराब बना कर बेचने का काम करता हु, अभियुक्तों द्वारा बताया गयी की हमलोग केमिकल व स्प्रिट मिलाकर शराब बनाकर उसके शीशीयों में भरकर लेबल लगाकर स्टीकर से सील कर ऐसा बना देते है कि पहचान में न आये, मिलावटी शराब को ठेके पर व बिहार ले जाकर बेचते है । मौके से टीम द्वारा 40 पेटी ब्लू लाइन व 40 पेटी बॉम्बे व्हिस्की ( कुल 3840 शीशी = 691.2 ली0), 2500-अदद खाली शराब की शीशी क्वार्टर, 2500-अदद ढक्कन, 1500-अदद रैपर बॉम्बे व्हिस्की, 800 रैपर ब्लू लाइन, 2000 फर्जी क्यू-बार कोड, 3 गैलन शराब बनाने का केमिकल/स्प्रीट, 100 ग्राम अजनता लेमन येल्लो सिन्थेटिक फूड कलर, जनता सोडियम हाइड्रो सल्फाइड तथा 01 अदद टाटा जिस्टा कार UP 65 JT 0084, 01 अदद पल्सर बिना नम्बर, अभियुक्तो की तलाशी से 5 अदद मोबाइल व 420 रुपया बरामद किया गया । इस संबंध में थाना लालगंज पर मु0अ0स0-148/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 272,273,420,467,468,471 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, बरामद वाहनों का कोई वैध कागजात अभियुक्तों के पास न होने के कारण धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज कि
या