पर्यटक स्थल बाबा सिद्धनाथ की दरी पर जाने को रोक ,पुलिस मुस्तैद

ओम प्रकाश मिश्रा


मिर्ज़ापुर
चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के बाबा सिद्धनाथ दरी पर आने को रोक लगाया गया है।
बताते चलें कि यह पर्यटक स्थल धर्म स्थल के नाम से भी जाना जाता है जहां दूर-दूर से लोग आते हैं बाबा सिद्धनाथ के चरणों में मत्था टेक अपनी मनोकामना की इच्छा पूर्ति करते हैं। वही आज बाबा सिद्धनाथ की दरी पर अपनी मन्नत पूरा होने की खुशी में सोनभद्र से चलकर आए हुए ओंकार नाथ मिश्रा अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन ( कथा वार्ता ) सुनने के लिए आए लेकिन आते ही देखा कि स्थल पर जाने वाला रास्ता बैरिकेडिंग कर सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है ।

तभी एक दर्शनार्थी की बोल है कि कैसे के आई तोहरे धमवा कि बाबा पूरा भईल हमार कमवा ।
ऐसे महामारी के बीच सरकार ने सभी पर्यटक ,धर्मस्थल को बंद करने का फरमान जारी किया है इसलिए सिद्धनाथ दरी जाने का रास्ता को भी सील कर दिया गया है।
ऐसे में दर्शनार्थी एवं सैलानी इस बार झर झर कल कल पानी बहने की आवाज को नहीं देख सकेंगे इस ऐतिहासिक पर्यटक स्थल पहाड़ियों के बीच गिरी हुई एक सुंदर दृश्य बाबा सिद्धनाथ की दरी को लोग अन्य प्रदेशों से भी पिकनिक मनाने के लिए आते हैं।

Translate »