ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्जापुर।
वाराणसी बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस के लापता छात्र की बुलेट विंध्याचल थाने के पास बरामद हुई है। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाला। इसमें छात्र विंध्याचल में दिखाई दिया है।
इंटर्नशिप कर रहा छात्र नवनीत पराशर मंगलवार की सुबह हॉस्टल से लापता है। वह धनवंतरी हॉस्टल के कमरा नंबर 18 में रह रहा था। मंगलवार की सुबह वह अपने बुलेट से बाहर गया और वापस नहीं लौटा। छात्रों ने उसकी खोजबीन की। उसके ना मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड को सूचना देने के साथ ही लंका थाने में तहरीर दी । इधर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र में थाने के पास मंगलवार की शाम को एक बुलेट बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार उस युवक ने अपनी मोटरसाइकिल कोतवाली गेट के सामने खड़ी करके मन्दिर की सीढ़ी पर उसकी चाभी छोड़कर गंगा स्नान किया। पुन: मन्दिर दर्शन की सीढ़ियों पर मत्था टेका। मत्था टेकने के पश्चात कुछ लोगों से बलि के बारे में चर्चा की और फिर गंगाघाट की तरफ चला गया। जिसके बाद से उसे पुन: फिर नहीं देखा गया । चर्चा है कि दो महीने पूर्व बनारस में ही किसी साधक से उनकी निकटता स्थापित हुई। जिसके उपरांत उसे संसार व सांसारिक वस्तुओं से मोहभंग होने लगा । उन लोगों के अनुसार उसने अपने पास मौजूद हर वस्तुओं जैसे मोबाइल, पैसा इत्यादि किसी न किसी को दान दे दिया। उसने मोटरसाइकिल भी दान देने की चेष्टा की । इन तमाम बातों से यही अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो वह पैदल ही किसी अज्ञात अथवा एकान्त स्थान पर साधना के लिए चला गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal