प्रयागराज-लवकुश शर्मा
प्रयागराज- प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधि मंडल बनाकर जिला मुख्यालय प्रयागराज जिलाधिकारी को कार्यालय के समक्ष उपस्थित हुए ।हम लोग प्रयागराज जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से पत्र प्रेषित करते हुए। श्रीमान जी को अवगत कराना है कि 29 मई 2020 स्थान ग्राम पसेवा मई घाट थाना केराकत जनपद जौनपुर उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी है श्री विकास निषाद की 16 वर्ष की पुत्री कक्षा 10 की छात्रा कुमारी नेहा निषाद को तीन दबंग लोगों ने घर से उठा ले जाकर गैंग रेप किए। और उनकी हत्या कर दी
।

यह घटना जघन्यतम अपराध व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है पत्रक के माध्यम से हम लोगों की मांगे निम्नलिखित हैं1. नेहा निषाद के हत्यारों को फांसी की सजा दिया जाए।2. नेहा निषाद का हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिया जाए ले। 3. नेहा निषाद के परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।

4. नेहा निषाद के परिजनों को ₹2000000 की आर्थिक सहायता भी दिया जाए। उपरोक्त मांग पत्र युक्त ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय प्रयागराज को इस आशय से सौंपा गया कि हमारी मांगों को अविलंब माननी य प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली, मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली, माननीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली व माननीय अध्यक्ष महिला आयोग नई दिल्ली राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंचाने की कृपा करें हमारी मांगे जनहित एवं न्यायोचित है माननीय प्रधान मंत्री जी से आग्रह है कि सहानुभूति पूर्वक विचार करके पूरा करने की कष्ट करें हम लोग आपके आभारी रहेंगे। मदन चंद बिंद, चौधरी लखपति केवट, गजराज बिंद।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal