पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व विवेचकगण के साथ की गयी समीक्षा बैठक

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।


आज पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों व विवेचकगण के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी । समीक्षा गोष्ठी में लंबित विवेचनाओ के निस्तारण तथा थानों पर माननीय न्यायालय में दाखिला हेतु लंबित आरोप पत्र/ अंतिम रिपोर्ट की दाखिला की समीक्षा की गयी व आवश्यक निर्देश दिये गये, साथ ही विवेचकगण से विवेचनाओं की प्रगती के संबंध में जानकारी कर उनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया, पॉक्सो एक्ट की पैरवी, टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, अनावरण हेतु शेष गम्भीर अपराध, लम्बित एस0आए0 केसेज, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध मे समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये गये । तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधों हत्या, लूट, पॉक्सो एक्ट, नकबजनी व वाहन चोरी के अभियोगों में दोषी को सजा दिलवानें व अभियोगों के निस्तारण हेतु अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए ।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, क्षेत्राधिकारी चुनार, समस्त थाना प्रभारी, विवेचकगण, सीएमएस सेल प्रभारी, वाचक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Translate »