कोन करमा ब्लाक में जल्द बैठेंगे अधिकारी

*विधायक के प्रयास से कोन करमा ब्लाक का शासन से मिली स्वीकृति
कोन/सोनभद्र-कोन ब्लाक का अस्तित्व मिर्जापुर जनपद में आया था लेकिन दुर्भाग्य कहे यह ब्लाक जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से कोन ब्लाक मिर्जापुर जिला के चील्ह में बना दिया गया तब से लेकर आज तक कोन ब्लाक की लड़ाई यहाँ के क्षेत्रवासियों ने लड़ी लेकिन कभी सफलता नहीं मिली वही सपा शासन में अंतिम समय मे लगभग 68 ब्लाक की प्रदेश में घोषणा कर दिया था लेकिन धरातल पर कुछ भी नही होने से यह कोन वासियो का सपना अधूरा रह गया वही जनपद में मुख्यमंत्री योगी जी का दौरा उम्भा कांड को लेकर हुआ और सदर विधायक भूपेश चौबे ने दोनों ब्लाक व ओबरा तहसील की प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जिस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से प्रस्ताव मांगे वही जिलाधिकारी ने उक्त तीनों योजना का प्रस्ताव दिया वही मुख्यमंत्री ने सपा शासन में सिर्फ दो ब्लाक को छोड़ सभी को निरस्त करते हुए जांच के आदेश दे दिया वही जब भी सदर विधायक क्षेत्र में आते तो क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार कोन ब्लाक की घोषणा नहीं अधिकारी की नियुक्ति हो कि मांग कर रहे थे वही मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो ने पुनः ब्लाक निर्माण व अधिकारियों की नियुक्ति की मांग की जिस पर सदर विधायक ने लोगो को आश्वाशन दिया की जल्द ही आपका सपना साकार होगा वही प्रमुख सचिव की पत्र जनपद में दोनों ब्लाक के अधिकारी नियुक्ति के लिए आ गया जिस पर शासन द्वारा कोन व करमा ब्लाक के अधिकारी व ब्लाक के संचालन की कार्यवाही में जुट गई

Translate »