प्रयागराज-लवकुश शर्मा
बहरिया प्रयागराज पार्टी तभी सफल होती है जब कार्यकर्ताओं के मनोबल की कद्र होता है उक्त बात आज सेक्टर रामपुर उर्फ दौलतपुर में भाजपा का केंद्र में दूसरे कार्यकाल का पहले साल पूरा होने के उपलक्ष्य में घर घर जाकर प्रधानमंत्री जी का पत्र दिया जा रहा है।

जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा 1 साल में चालू हुए विकास योजनाओं व कोरोना जैसे महामारी में लोगों को दिया गया सहयोग का जिक्र है।

राजू साहू सेक्टर संयोजक रामपुर उर्फ दौलतपुर ने बताया की यह कार्यक्रम 11 जून से 14 जून तक हर बूथ पर चलेगा 15 जून को कार्यक्रम का समापन होगा।

इस मौके पर सौरभ पाल दिनेश साहू स्वर्ण मौर्य आदि रहे इसी तरह सेक्टर संयोजक चैमलपुर नंदलाल साहू ने बताया की हमारे यहां भी इसी तरीके का कार्यक्रम चल रहा है इसमें काशीनाथ मिश्रा समेत कार्यकर्ता दरवाजे दरवाजे जाकर लोगों को सरकार की नीतियों के बारे में बता रहे हैं
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal